चंडीगढ़:रोजाना कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. चंडीगढ़ में दो श्मशान घाटों पर कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. चंडीगढ़ के सेक्टर 25 के श्मशान घाट में आम मौतों के साथ-साथ कोरोना से मरने वालों का भी अंतिम संस्कार किया जा रहा है, लेकिन इसके लिए समय रखा गया है. जबकि दड़वा के श्मशान घाट में सिर्फ कोरोना मरीजों का ही अंतिम संस्कार हो रहा है.
बता दें कि कोरोना से लगातार हो रही मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. चंडीगढ़ के दो श्मशान घाटों में कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. दोनों में ही करीब 10-10 कोरोना मरीजों का दाह संस्कार रोजाना किया जा रहा है. चंडीगढ़ के सेक्टर 25 के श्मशान घाट में शाम 3 बजे से शाम 5 बजे तक लकड़ी से अंतिम संस्कार किया जा रहा है, जबकि मशीन से संस्कार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक हो सकता है.
ये भी पढ़िए:कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद होते हैं ये लक्षण, डॉक्टर से जानिए कौन सी दवा खाएं कौन सी ना खाएं