चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना काल के दौरान हुए लॉकडाउन में सामने आए रजिस्ट्री घोटाले की जांच के दौरान अन्य मामले कि भी परतें खुल रही हैं. मनोहर सरकार पार्ट वन के दौरान भी रजिस्ट्रियों में कई अनियमितताएं सामने आई हैं.
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के कार्यकाल के दौरान भी गोलमाल निचले स्तर पर हुआ था. जिसके बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरफ से 2017 से लेकर 2020 तक के जांच के आदेश दिए गए. इस रिपोर्ट में बड़ी संख्या में अधिकारी दोषी पाए गए हैं.
दरअसल मनोहर सरकार पार्ट वन में 2017 से लेकर अभी तक हुई रजिस्ट्रीयों में बड़ी गड़बड़ी पाई गई है. दोषी पाए गए अधिकारियों में तहसीलदार और नायब तहसीलदार स्तर के भी अधिकारी माने जा रहे हैं. इसके इलावा रजिस्ट्री क्लर्क, जिला योजनाकार, जेई के अलावा तहसीलों में तैनात रिकार्ड मेंटेन करने वाला स्टाफ और कंप्यूटर ऑपरेटरों को आरोपी माना गया है.