चंडीगढ़/जमुई: बिहार के जमुई में हरियाणा का एक मजदूर करीब चार घंटे तक नाले में पड़ा रहा. स्वास्थ्यकर्मी कोरोना के डर से उसके पास जाने से कतराते रहे. मजदूर हरियाणा कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. ईटीवी की पहल पर युवक को अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया गया.
बता दें कि जमुई सदर अस्पताल में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना का भय इस कदर व्याप्त है कि कोई गंभीर मरीज के पहुंचने पर हाथ तक नहीं लगाते हैं. हरियाणा का एक मजदूर 4 घंटे तक सदर अस्पताल परिसर स्थित नाले में गिरा रहा, लेकिन कोई स्वास्थ्य कर्मी उसके पास नहीं गया.
युवक की पहचान हो गई है. उसका नाम शंकर है, जो हरियाणा के कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. बीमारी के चलते पांच दिन पहले झाझा जीआरपी ने सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया था. सोमवार की सुबह शारीरिक रूप से कमजोरी युवक अस्पताल के वार्ड से बाहर निकल कर नाले में गिर गया और 4 घंटे तक वहीं पड़ा रहा है.