नई दिल्ली/चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में टिकटों को लेकर घमासान मच हुआ है. तंवर और हुड्डा की लड़ाई दिल्ली की सड़कों तक पहुंच गई है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेसी नेताओं पर 5 करोड़ में टिकट बेचने के आरोप लगाए थे. जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा का बयान सामने आया है. तंवर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को कुमारी सैलजा ने सिरे से खारिज किया है.
'सिस्टम से मिलती है टिकट'
अशोक तंवर के आरोपों पर कुमारी सैलजा ने कहा कि पैसे लेकर टिकटे किसने ली है और किसने दी हैं इन बातों का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी में एक सिस्टम होता है. टिकटों को बांटने के लिए नीचे से लेकर ऊपर तक सब से बातचीत की जाती है. उन्होंने कहा कि बातचीत के बाद सभी अपना-अपना इनपुट देते हैं और सबकी सहमति से कोई फैसला लिया जाता है.
तंवर ने लगाए ये आरोप