चंडीगढ़/दिल्लीः हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार किसी भी फ्रंट पर परफॉर्म नहीं कर पा रही है. एनसीआरबी के डाटा के बारे में बयान देते हुए उन्होंने कहा कि वह जो आंकड़े हैं, उसे सरकार ने दो सालों से दबा रखा था. यह उनके खुद के मनगड़ंत आंकड़ें नहीं है.
अपराध को लेकर सरकार पर वार
कुमारी सैलजा ने कहा कि जब प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सरकार से सवाल किया जाता है तो बचकाना जवाब देते हुए कहते हैं कि अब केस रजिस्टर होने लगे हैं. सैलजा ने कहा कि अगर वह मानते हैं कि केस रजिस्टर होने लगे हैं, इसका मतलब क्राइम बढ़ा है तभी तो केस रजिस्टर हो रहे हैं.
सरकार में आपसी क्लेश पर तंज
उन्होंने कहा कि आज के दिन हरियाणा सरकार का बुरा हाल है ,किसान मर रहा है, उसके हाथ में पैसा नहीं है, किसान कर्ज में डूबा हुआ है और इन लोगों को अपने आपस की उलझन उसे फुर्सत नहीं है. कभी इनके एमएलए बोलते हैं, पूर्व विधायक, मंत्रियों पर इन्हीं के लोग अंगलियां उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ना पानी है, ना अर्थव्यवस्था है और मुख्यमंत्री का अपना ही ड्रामा चलता रहता है.