हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम पर सैलजा का सवाल, 'ये महंगाई की मार क्यों?' - पेट्रोल डीजल दाम पर कुमारी सैलजा

नौवें दिन बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम पर कुमारी सैलजा ने ट्वीट किया है. सैलजा ने ट्वीट कर सवाल पूछा है कि इस महामारी में जनता त्रस्त है, फिर भी ये महंगाई की मार क्यों?

kumari selja tweet
नौवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम पर सैलजा का सवाल

By

Published : Jun 15, 2020, 7:39 PM IST

चंडीगढ़: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी के चलते देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला सोमवार को नौवें दिन भी जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में इन नौ दिनों के दौरान डीजल 4.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि पेट्रोल के दाम में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

देश में बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. सैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पिछले काफी समय से निचले स्तर पर है, लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इस महामारी में जनता त्रस्त है, उद्योग धंधे चौपट हैं, रोजगार खत्म हो रहे हैं, किसान बेहाल हैं. फिर भी ये 'महगाई की मार' क्यों?

गौरतलब है कि देशभर में कीमतें बढ़ाई गई हैं, लेकिन हर राज्य में वैट और स्थानीय बिक्री कर के आधार पर इनके दामों में अंतर हो सकता है. ये लगातार नौवें दिन दरों में बढ़ोतरी की गई है. अगर बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.57 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 75.16 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल के दाम 72.81 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 73.39 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

ये भी पढ़िए:PTI टीचर्स के समर्थन में उतरे सुरजेवाला, बहाली की मांग करते हुए सरकार पर लगाए आरोप

हर दिन 6 बजे तय होती हैं कीमतें

बता दें कि, देश भर में प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई रेट लागू हो जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details