चंडीगढ़:कांग्रेस ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है. हरियाणा काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा का कहना है कि उनकी पार्टी हमेशा अन्नदाता के साथ खड़ी रहेगी. कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को पहले दिन से समर्थन दिया हुआ है.
कुमारी शैलजा ने कहा कि किसान संगठनों की सरकार से बातचीत विफल रही, क्योंकि सरकार को फ्लेक्सिबल होने की जरूरत है. अगर फ्लेक्सिबल होकर किसानों की बात को सुनेंगे तभी बात आगे बढ़ पाएगी.
कुमारी शैलजा ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार संविधान ने दिया है, लेकिन आज हमारा संविधान खतरे में है, क्योंकि हमारे किसान और मजदूर सड़कों पर आने को बाध्य हो गए हैं.