चंडीगढ़/दिल्ली: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने बीजेपी के मेनिफेस्टो को जुमला मेनिफेस्टो करार दिया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जो वादे 2014 में किए गए थे वो अभी तक अधूरे हैं. कुमारी शैलजा ने कहा कि देश के सभी लोग राष्ट्रभक्त हैं और जिन्हें ये देशद्रोही कह रहे हैं वो भी देशभक्त हैं.
मेनिफेस्टो नहीं रिपोर्ट कार्ड पेश करे बीजेपी- कुमारी शैलजा - cmo haryana
कुमारी शैलजा ने बीजेपी के मेनिफेस्टो को जुमलों का मेनिफेस्टो कहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो वादे 2014 में किए थे वो तो पूरे हुए नहीं, ऐसे में नए वादों का क्या.
कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने एक सशक्त मेनिफेस्टो बनाया है और पार्टी सभी वादे पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि 'पिछले पांच सालों में फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया गया और उन्हें 10 रुपए बांट दिए गए.'
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों को रोजगार मुहैया करवाने में भी असफल रही और ये सरकार किसी पैमाने पर खरी नहीं उतरी. उन्होंने कहा कि ये सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट भी लागू नहीं कर पाई और ना ही संसद में महिलाओं को 33 फीसदी का आरक्षण दे पाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को मेनिफेस्टो के बजाए 5 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए था.