हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सैलजा ने CM मनोहर लाल से पूछा, क्या हरियाणा को प्रयोगशाला समझा है? - कुमारी सैलजा प्रेस कॉन्फ्रेंस चंडीगढ़

चंडीगढ़ के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा को प्रयोगशाला समझ लिया है. आज तक उनका कोई प्रयोग सफल नहीं हुआ है.

kumari selja statement manohar lal
'क्या हरियाणा को प्रयोगशाला समझा है?'

By

Published : Mar 31, 2021, 5:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा और अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने चंडीगढ़ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला.

सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए दावों पर सैलजा ने कहा हरियाणा को प्रयोगशाला समझ लिया है. आज तक कोई प्रयोग सफल नहीं हुआ. किसान आज सड़क पर बैठे हैं. अगर सरकार का प्रयोग सफल होता तो किसान सड़क पर नहीं बैठा होता. वहीं अभय चौटाला के बीजेपी विधायकों पर दिए बयान पर सैलजा ने कहा कि ये उनके विचार हैं. कांग्रेस इस तरह की भाषा इस्तेमाल नहीं करती है.

सैलजा ने CM मनोहर लाल से पूछा, क्या हरियाणा को प्रयोगशाला समझा है?

ये भी पढ़िए:हरियाणा विधानसभा के लिए नई विभागीय 7 कमेटियों का गठन

अबोहर के बीजेपी विधायक के साथ हुई मारपीट की घटना पर सैलजा ने कहा कि अरुण नारंग खुद विधायक होकर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं और फिर रोते हैं. सैलजा ने हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर चीज में धांधली है, रोजाना स्कैम हो रहे हैं और ये लोग अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details