चंडीगढ़/नई दिल्ली: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार से मीडिया कर्मियों के लिए एक करोड़ के बीमे की मांग की है. कुमारी सैलजा ने कहा है कि कोरोना महामारी के बीच हमारे मीडिया के साथी दिन रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि हम तक सही खबर पहुंच सके और हम सभी सतर्क रह सकें.
'हरियाणा सरकार मीडियाकर्मियों का करवाए 1 करोड़ रुपये का बीमा' - kumari selja coronavirus
हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार से मीडियाकर्मियों का एक-एक करोड़ रुपये का बीमा करवाने की अपील की है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
उन्होंने हरियाणा सरकार से आग्रह किया है कि मीडिया साथियों को उपयुक्त सुरक्षा पहुचाई जाए, चाहे मास्क हो, ग्लव्स हों, चाहे सैनिटाइजर हो या उनके बीमा की बात हो. हरियाणा सरकार द्वारा मीडिया साथियों का एक करोड़ तक का बीमा कराया जाए. हमारे मीडिया के साथियों को सलाम व शुभकामनाएं.
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 238 हो गई है. वहीं, इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि अभी तक 142 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 108 रह गई है. कोरोना से हरियाणा में दो लोगों की मौत हुई है.