ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करके रसोई गैस की मंहगाई भुलाना चाहती है सरकार: सैलजा - कुमारी सैलजा एलपीजी दाम महंगाई

कुमारी सैलजा (Kumari Selja) का कहना है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ने से हर घर पर आर्थिक भार पड़ा है. देश में करोड़ों गरीब परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने गैस के दाम बढ़ने से अपने सिलेंडर भरवाने बंद कर दिए हैं.

kumari-selja
कुमारी सैलजा, हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 8:34 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने केंद्र सरकार की ओर पेट्रोल-डीजल के दामों में की गई कटौती को नाकाफी करार दिया है. उन्होंने कहा कि जितने दाम केंद्र सरकार कम करके वाहवाही लूटना चाहती है, उतनी बढ़ोत्तरी तो सिर्फ अक्टूबर महीने में ही कर दी गई थी. उन्होंने हर परिवार को महंगाई से राहत देने के लिए रसोई गैस के दामों में कटौती करने की मांग की.

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि मार्च 2014 में एलपीजी के घरेलू सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी. अब ये कीमत बढ़कर 900 रुपये हो चुकी है, जो केंद्र सरकार के 7 साल के कार्यकाल के दौरान दोगुने से भी अधिक है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ने से हर घर पर आर्थिक भार पड़ा है. देश में करोड़ों गरीब परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने गैस के दाम बढ़ने से अपने सिलेंडर भरवाने बंद कर दिए हैं. महिलाओं को फिर से धुएं में खाना बनाना पड़ रह है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ने कहा कि देश में कितनी बड़ी विडंबना है कि लोगों की जेब से रुपये निकालने के लिए हर रोज डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाते हैं.

जब भी दाम बढ़ाने को लेकर सवाल उठते हैं तो इसे पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा की गई बढ़ोत्तरी बताकर सरकार पल्ला झाड़ लेती है. लेकिन अब पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का जो ढोंग जनता के सामने किया है, उसका श्रेय प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को दिया जा रहा है. यानी, दामों में बढ़ोत्तरी के लिए सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागती है और फिर दाम घटाने का श्रेय लेने के लिए खुद आगे आकर अपनी पीठ थपथपाती है.

ये पढ़ें-पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को किसानों ने किया रिहा, हाथ जोड़कर छूटने पर दी ये सफाई

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश और देश की जनता सरकार की जेब काटने की कला को बखूबी समझने लगी है, इसलिए विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ट्रेलर दिखा दिया है. आने वाले समय में होने वाले विभिन्न राज्यों के संभावित चुनावों को देखते हुए केंद्र सरकार अभी से घबराने लगी है. इसलिए पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली सी कटौती कर लोगों का विश्वास जीतने की यह कोशिश भी नाकाफी साबित होने वाली है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details