चंडीगढ़: हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद कांग्रेस सत्ताधारी पार्टियों बीजेपी और जेजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बाद अब हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी सरकार को लाठीचार्ज पर घेरा है.
कुमारी सैलजा ने कहा कि हिसार में शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया जाना बेहद शर्मनाक और निदंनीय है. सरकार महामारी के ऐसे दौर में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. हरियाणा सरकार का अन्नदाताओं के साथ ये व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
हिसार में किसान लाठीचार्ज को सैलजा ने बताया शर्मनाक, मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा ये भी पढ़िए:किसानों पर लाठीचार्ज की कांग्रेस ने की निंदा, अशोक अरोड़ा बोले- सीएम तनाव बढ़ाने का काम कर रहे
सैलजा ने कहा कि ये सरकार प्रदेश की जनता का विश्वास खो चुकी है. सरकार में शामिल लोग प्रदेश के किसानों से माफी मांगें और तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दें. उन्होंने आगे कहा कि देश का किसान इस सरकार के धोखे को पहचान चुका है. लाठी-डंडों से वो अब पीछे नहीं हटने वाला है.
कुमारी सैलजा के सरकार से सवाल:
- क्या अब किसान अपने हक के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आवाज भी नहीं उठा सकते ?
- आखिर कब तक प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार पुलिस का सहारा लेकर छुपती रहेगी?
- इस महामारी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फीता काटना कितना उचित है?
- क्या मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के फीता काटे बिना कोविड केयर सेंटर नहीं चल सकता था?