हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चिदंबरम के बचाव में उतरी सैलजा, कहा- नहीं है कोई अपराधी, जिन्हें इस तरह से पकड़ा जाए

कुमारी सैलजा ने कहा कि सीबीआई सरकार का एक हिस्सा बन चुकी है. जिसका असली चेहरा सामने आ रहा है. सैलजा ने कहा कि पी. चिदंबरम कोई अपराधी नहीं है. जिन्हें इस तरह से हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए.

कुमारी सैलजा

By

Published : Aug 23, 2019, 12:09 PM IST

दिल्ली/ चंडीगढ़: INX मीडिया मामले में सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से उन्हें 26 अगस्त तक कस्टडी में भेज दिया गया है. वहीं इस मामले पर कांग्रेस सीबीआई और बीजेपी को कघटरे में खड़ा कर रही है.

ये भी पढ़िए:26 अगस्त तक CBI हिरासत में भेजे गए पी. चिदंबरम

'सामने आ रहा है CBI का असली चेहरा'
राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सीबीआई सरकार का एक हिस्सा बन चुकी है. जिसका असली चेहरा सामने आ रहा है. सैलजा ने कहा कि पी. चिदंबरम कोई अपराधी नहीं है. जिन्हें इस तरह से हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए.

चिदंबरम के बचाव में उतरी सैलजा

ये भी पढ़िए: सत्ता की मदहोशी न हो इसलिए विपक्ष का होना बहुत जरूरी है: सीएम मनोहर लाल

कोई अपराधी नहीं है चिदंबरम-सैलजा
कुमारी सैलजा ने घर की दीवार कूदकर पी. चिदंबरम को हिरासत में लिए जाने पर बोलते हुए कहा कि चिदंबरम कोई अपराधी नहीं है. जिन्हें इस तरह से पकड़ गया. सभी को पता था कि वो अपने घर में हैं फिर उन्हें दरवाजे की बजाए दीवार कूदकर हिरासत में लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details