हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार दमनकारी नीतियों से बाज आए और किसानों की बात सुने- कुमारी सैलजा - kumari selja delhi chalo

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सैलजा ने कहा कि सरकार अपनी दमनकारी नीतियों से बाज आए और किसानों पर अत्याचार को बंद करे.

kumari selja on farmers protest
kumari selja on farmers protest

By

Published : Nov 26, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 4:20 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ आज पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. कई जगह किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है. इसी बीच अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

'सरकार दमनकारी नीतियों से बाज आए और किसानों की बात सुने'

कुमारी सैलजा ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है. बल्कि किसानों को जेलों में डाला जा रहा है. किसानों पर वाटर कैनन चलाया जा रहा है और लाठियां बरसाई जा रही हैं. सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार दमनकारियों नीतियों से बाज आए.

ये भी पढे़ं-केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों को फिर चर्चा के लिए बुलाया, क्या बनेगी बात?

इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार ये तीन काले कानून तुरंत वापस ले और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का कानून बनाए. गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ आज उत्तर भारत में किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पंजाब, हरियाणा के किसान दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 26, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details