चंडीगढ़: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से पार्टी में मंथन का दौर जारी है. छत्तीसगढ़ में मिली हार के कारणों की समीक्षा के लिए दिल्ली में कांग्रेस ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे.
बैठक के बाद हरियाणा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि हम हार से निराश हैं, लेकिन हताश नहीं. उन्होंने कहा कि हमने सभी नेताओं ने आश्वस्त किया है कि हम मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सैलजा ने कहा कि बैठक में हर किसी ने अपनी बात रखी और चुनाव में मिली हार की समीक्षा की. सैलजा ने कहा कि भले ही हम चुनाव हार गए हों, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत नहीं गिरा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वोट प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले बहुत की कम गिरा है. जो कांग्रेस पार्टी के पॉजिटिव संकेत है. कुमारी सैलजा ने कहा कि हम चुनाव हार गए, सरकार नहीं बना पाए. जिससे हम निराश हैं, लेकिन हम हताश नहीं हैं. हार की वजहों की हम विस्तार से समीक्षा करेंगे. सभी साथियों ने मिलकर हाईकमान और शीर्ष नेताओं को ये भरोसा दिलाया है कि लोकसभा चुनाव में वो और भी मजबूती से लड़ेंगे.