चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने रोहतक के सांपला में फसल की कटाई कर रहे किसानों से खेतों में जाकर मुलाकात की और अनाज मंडी का भी दौरा किया. इस दौरान किसानों ने कुमारी सैलजा के सामने अपनी परेशानियां बयां की.
किसानों से मुलाकात के बाद कुमारी सैलजा ने बताया कि इस भयावह कोरोना महामारी के बीच प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार द्वारा किए गए फसल कटाई व फसल खरीद के इंतजाम बिल्कुल ही नाकाफी साबित हो रहे हैं.
किसानों के बीच पहुंची कुमारी सैलजा. किसानों ने उन्हें बताया है कि उनकी बीते महीने बेमौसमी बारिश-ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की अभी तक गिरदावरी तक नहीं हो पाई है. उन्हें फसल कटाई के लिए मशीनें और मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं.
15 अप्रैल से शुरू हुई सरसों फसल की खरीद में बड़े स्तर पर धांधली चल रही है. सिर्फ रजिस्ट्रेशन वाले किसानों की ही फसल खरीदी जा रही है. किसानों को आधी रात को फोन पर मेसैज कर अगली सुबह अपनी फसल मंडी लाने को कहा जा रहा है. जो रजिस्टर्ड किसान अपनी फसल बेचने जा रहे हैं, उनके साथ भी ये सरकार भद्दा मजाक कर रहे हैं.
वहीं कई किसानों की फसल में नमी बताकर प्रति क्विंटल 10 किलो तक काटा जा रहा है. साजिशन सरसों के खरीद केंद्र कम कर दिए गए. किसानों की एक बार में फसल खरीद नहीं हो रही, एक किसान को बार-बार खरीद के लिए बुलाया जा रहा है.
कुमारी सैलजा ने कहा कि वो हरियाणा सरकार से फिर एक बार आग्रह करती हैं कि सरकार किसानों को आ रही परेशानियों पर गौर करे और इस महामारी के बीच उन्हें राहत प्रदान करे. सरकार ये भी सुनिश्चित करे कि प्रदेश के हर किसान का एक-एक दाना खरीदा जाए और धांधली पर भी पूरी तरह से रोक लगे. उन्होंने ये भी कहा कि बीते महीने बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का भी मुआवजा तुरंत दिया जाए.