हरियाणा

haryana

हरियाणा सरकार किसानों के साथ कर रही घोर अन्याय- कुमारी सैलजा

By

Published : Apr 19, 2020, 10:29 PM IST

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. सैलजा ने कहा है कि सरकार किसानों के साथ फसल खरीद के नाम पर अन्याय कर रही है.

kumari selja
kumari selja

चंडीगढ़: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर फसलों की खरीद के मुद्दे पर हरियाणा सरकार को घेरा है. सैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि एक तरफ प्रदेश का किसान कोरोना जैसी महामारी से उत्पन्न स्थिति से जूझ रहा है, दूसरी तरफ सरकार फसल खरीद में किसानों के साथ अन्याय कर रही है.

सैलजा ने आगे लिखा कि सरकार ने सरसों की खरीद के लिए किसानों को कम समय दिया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि सरकार ने खरीद सेंटर भी कम बनाए हैं. सैलजा ने लिखा कि फसल खरीद पर लिमिट लगाई गई है. वहीं नमी के नाम पर भी किसानों से ठगी की गई है.

कुमारी शैलजा ने की मांग:

  • सरकार किसानों की पूरी फसल खरीदें
  • फसल खरीद की अवधि बढ़े
  • बिना रजिस्ट्रेशन वाले किसान की भी फसल खरीद हो
  • नमी के नाम पर धांधली ना हो
  • बारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए
  • लगातार बारिश और ओलावृष्टि से जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं. उनकी गिरदावरी करवाई जाए और किसानों को मुआवजा दिया जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details