हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिड्डी अटैक पर कांग्रेस ने खट्टर सरकार को घेरा, सैलजा ने की मुआवजे की मांग

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने टिड्डी अटैक का एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है.

kumari selja and deependra hooda tweet on locust attack in haryana
खट्टर सरकार पर कांग्रेस का टिड्डी अटैक, शैलजा और दीपेंद्र ने दी ये नसीहत

By

Published : Jun 27, 2020, 1:40 PM IST

चंडीगढ़ःफसलों के लिए तबाही का सबब बनने वाला टिड्डी दल हरियाणा में दस्तक दे चुका है. प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचाने के बाद ये टिड्डी दल दिल्ली में भी घुस चुका है. हरियाणा में टिड्डी दल के अटैक को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है.

सैलजा ने की मुआवजे की मांग

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. सैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा प्रदेश के कई हिस्सों में टिड्डी दल प्रवेश कर गया है, जिससे किसानों की फसल को बहुत नुकसान हो रहा है. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मेरा आग्रह है कि किसानों की फसल को टिड्डी दल के प्रकोप से बचाने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं और किसानों को नुकसान का मुआवजा दिया जाए.

सैलजा ने की मुआवजे की मांग

दीपेंद्र ने ट्वीट किया वीडियो

वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. दीपेंद्र ने अपने ट्वीट में लिखा कि टिड्डी दल शनिवार सुबह कोसली साइड से झज्जर जिले में प्रवेश कर चुका है. करीब 6 किलोमीटर चौड़ा और 10 किलोमीटर लम्बा या टिड्डी दल जाटूसाना से उड़ा है. दीपेंद्र हुड्डा ने आगे लिखा कि मेरा आग्रह है कि सरकार-प्रशासन तत्परता दिखाए.

ये भी पढ़ेंःगुरुग्राम के शहरी इलाकों में घुसा टिड्डी दल, तेजी से बढ़ रहा दिल्ली की ओर

हरियाणा में टिड्डी दल की एंट्री

गुरुग्राम से पहले महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में भी टिड्डी दल दस्तक दे चुका है. महेंद्रगढ़ में शुक्रवार को ही टिड्डी दल पहुंच गया था. इस बीच शनिवार को टिड्डी दल रेवाड़ी में किसानों की फसल बर्बाद करने पहुंचा. हालांकि इस दौरान किसानों ने थाली और ताली बजाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया. इसके अलावा कुछ किसानों ने खेतों में आग लगाकर टिड्डियों को भगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details