दिल्ली/चंडीगढ़: हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस के चारों आरोपियों को हैदराबाद पुलिस ने ढेर कर दिया है. हैदराबाद पुलिस के मुताबिक पुलिस चारों आरोपियों को सीन रीक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी. इस दौरान आरोपियों ने धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने चारों का एनकाउंटर कर दिया.
कहीं जश्न तो कहीं उठे सवाल
पुलिस के ओर किए गए एनकाउंटर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी एनकाउंटर पर बयान दिया है. सैलजा ने कहा कि पुलिस के बयान के मुताबिक आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और ऐसा करने से रोकने के लिए पुलिस को उनपर गोली चलानी पड़ी.
एनकाउंटर पर कुमारी सैलजा का बयान
इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने ये भी कहा कि ऐसा अपराध जब होते है तो लोग यही चाहते हैं कि अपराधियों को ऐसी ही सजा मिले. लेकिन ऐसा होने से लोगों का न्याय व्यवस्था पर से विश्वास उठ जाता है. सैलजा ने कहा कि अपराधियों को सजा न्याय व्यवस्था के जरिए ही मिलना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर लोगों का न्यायपालिका पर से भरोसा उठ जाता है.