चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान हमारे संवाददाता अभिषेक तक्षक ने पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा से खास बातचीत की.
विधानसभा के बजट सत्र पर बोले कुलदीप शर्मा, कहा- ऊंची कुर्सी पर बैठे लोग सरकार को बचाने में लगे हैं - bjp
शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के कार्यवाही के दौरान सदन के बाहर हमारे संवाददाता अभिषेक तक्षक ने पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा से खास बातचीत की.
मौजूदा स्पीकर के बारे में पूछे गए सवाल पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि वे स्पीकर पद की गरिमा को भली भांति जानते हैं, लेकिन जिस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. वो ठीक नहीं है.
राज्यपाल के अभिभाषण पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये किसी भी सरकार का विजिन डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें सरकार की अब तक की उपलब्धियों और कई योजनाओं का वर्णन होता है. लेकिन इस बार प्रस्तुत अभिभाषण में सरकार ने सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने का काम किया है और आगे की योजनाओं के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है.