चंडीगढ़: बुधवार को हरियाणा कांग्रेस की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई. चर्चा के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाई गई. हालांकि वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. इसके बाद कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जनता का विश्वास हम पर बढ़ा है, औऱ हमारी आवाज कांग्रेस के लोगों ने बुलंद की है.
बता दें कि कुलदीप बिश्नोई ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोटिंग ना करने वाले विधायकों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि जिन लोगों ने जनता की आवाज को बेचा है, जनता जरूर उन लोगों से सवाल पूछेगी.