चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में अध्यक्ष को लेकर चल रही खींचतान भले ही खत्म हो गई हो लेकिन टकराव अभी भी जारी है. दरअसल प्रदेश अध्यक्ष पद की बागडोर कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व विधायक उदय भान को सौंप दिया है. उदयभान की इस नियुक्ति के बाद अब एक बार फिर कांग्रेस के सामने संकट खड़ा हो गया है. पार्टी के सीनियर नेता और आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बागी रुख अपनाने का संकेत दिया है. बुधवार को बिश्वनोई ने कहा कि वे इस बारे में राहुल गांधी से जवाब मांगेगे.
हरियाणा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बदलने के लिए लंबे समय से कवायद चल रही थी. पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने खेमे का अध्यक्ष चाह रहे थे. जबकि कुलदीप बिश्नोई खुद भी अध्यक्ष पद के लिए पिच तैयार करने में जुटे थे. कुलदीप बिश्नोई कई बार दिल्ली पहुंचे और आला नेताओं से मुलाकात की. लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने बिश्नोई की ना सुनते हुए भूपेंद्र हुड्डा की बात को तवज्जो दी. जिसके बाद चार बार विधायक रह चुके उदय भान को अध्यक्ष बना दिया गया. उदय भान के नाम की घोषणा के बाद कुलदीप बिश्नोई ने रात में एक ट्वीट (Kuldeep Bishnoi tweet on udai bhan) किया.
कुलदीप बिश्नोई ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, साथियों आप सबके संदेश सोशल मीडिया पर पढ़ रहा हूं. आपका अपार प्यार देख कर मैं अत्यंत भावुक हूं. आपकी तरह गुस्सा मुझे भी बहुत है. लेकिन मेरी सब से प्रार्थना है कि जब तक मैं राहुल जी से जवाब ना मांग लूं हमें कोई कदम नहीं उठाना है. अगर मेरे प्रति आपके मन में स्नेह है तो संयम रखें.
ये भी पढ़ें -हरियाणा में जल्द हो सकता है नए कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान, बड़े नेताओं की दिल्ली दौड़ जारी