हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विपक्ष को आज तक इतना मजबूर व हताश मैंने अपने राजनीतिक जीवन में नहीं देखा: कृष्ण बेदी - breaking news

हरियाणा के राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसको लेकर ऐतिहासिक बिल लाया गया है.

कृष्ण बेदी,राज्यमंत्री

By

Published : Feb 27, 2019, 9:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा केराज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसको लेकरऐतिहासिक बिल लाया गया है. जिन युवाओं को पूर्व सरकार ने भ्रमितकरने का काम किया था. उन अतिथि अध्यापकों कोमान-सम्मान देने का काम किया है. कृष्ण बेदी ने कहा कि एक बेहतर बजट लोगों को देने का काम हमारी सरकार ने सभी वर्गों को देने का काम किया.

वहीं कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कीहरियाणा पशु (पंजीकरण, प्रमाणीकरण और प्रजनन) विधेयक, 2019 सम्पूर्ण भारत में सबसे पहले हरियाणा विधानसभा ने पशु धन की नस्ल सुधार के लिएएक कानून पास किया है. धनखड़ ने कहा कि अच्छी नस्लों का रजिस्ट्रेशन करेंगे जिसके लिएएक अथॉरिटीबनाई गई है. सर्टिफिकेशनके लिए भी विश्वविद्यालयमें एक अथॉरिटीबनाई गई है.

कृष्ण बेदी,राज्यमंत्री

बेदी ने कहा कि विपक्ष ने तथ्यों के आधार पर कोई बात नहीं रखी, मगर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने लोगों के हितों को लेकर सभी बातों को निभाने का काम किया. बेदी ने कहा कि विपक्ष आज तक इतना मजबूर व हताश मैंने अपने राजनीतिक जीवन में नहीं देखा.

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि पशु धन की नस्ल सुधार को लेकर अहमबिल पास किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले हैं. धनखड़ ने कहा कि अच्छी नस्लों का रजिस्ट्रेशन करेंगे जिसके लिएएक अथॉरिटीबनाई गई है. सर्टीफिकेशन के लिए भी विश्वविद्यालयमें एक अथॉरिटीबनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details