चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नवनियुक्त राजनीतिक सचिव और पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा है कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है वो उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे. कृष्ण बेदी ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पिछली बार के मुकाबले 3.5 फीसदी वोट अधिक मिले हैं. इसलिए पहली बार के मुकाबले अधिक जिम्मेदारी से काम करना होगा.
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर प्रतिक्रिया
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सवाल खड़े किए हैं. इसके जवाब में कृष्ण बेदी ने कहा कि उनके सुझाव का सम्मान किया जाएगा, लेकिन वो हरियाणा की ज्यादा चिंता ना करें. सरकार और संगठन को अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी पता है. कृष्ण बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार सफलता से आगे बढ़ रही है.