चंडीगढ़:चीन समेत कई देशों के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जिससे देश में इस वायरस के फैलने का डर सताने लगा है. लोग कोरोना वायरस के नाम से काफी डर गए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि थोड़ी सी सावधानी से इस जानलेवा वायरस से बचा जा सकता है. आखिर कैसे कोरोना वायरस से बचा जा सकते हैं इस बारे में बता रहे हैं चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर संजय भडाडा-
अगर किसी व्यक्ति के शरीर में कोरोना वायरस प्रवेश कर जाए तो पहले 15 दिनों में व्यक्ति को इस बात का पता ही नहीं चलेगा. इसका असर 15 दिन बाद दिखना शुरू होता है और इन पहले 15 दिनों में व्यक्ति दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर सकता है, इसलिए हमें करोना से संक्रमित व्यक्तियों के साथ-साथ हमारे आसपास जो स्वस्थ लोग हैं. उनसे भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए, क्योंकि शुरुआत में ये पता नहीं लगाया जा सकता कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं?
डॉक्टर संजय ने बताया की कोरोना वायरस तभी फैलता है, जब हम किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं. उनसे हाथ मिलाते हैं, उनसे गले मिलते हैं या उनके पास खड़े होकर बात करते हैं. इसके अलावा उनके द्वारा छुई गई चीजों को छूने से भी कोरोना वायरस फैल सकता है.
15 दिन के बाद दिखते हैं कोरोना के लक्षण
डॉक्टर ने बताया कि शुरुआत में ये पता लगाना मुमकिन नहीं है कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं, क्योंकि उस व्यक्ति पर 15 दिनों के बाद ही इसका असर होना शुरू होगा. आमतौर पर संक्रमित व्यक्तियों को खांसी और जुखाम होता है. इसके बाद तेज बुखार और सिर में दर्द होना भी शुरू हो जाता है. फिर उसे अपनी बीमारी का एहसास होता है. ये लक्षण आम बीमारियों में भी देखे जाते हैं, इसलिए अगर किसी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो उसे तुरंत जांच करवानी चाहिए.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ पीजीआई के डॉ.जेएस ठाकुर से जानें कोरोना वायरस से बचाव के उपाय