चंडीगढ़: तंबाकू के सेवन की वजह से हर साल देश में लाखों लोगों की मौत हो रही है. इससे कैंसर के मरीजों की तादाद भी तेजी से बढ़ रही है. इसके बावजूद लोग लगातार तंबाकू का सेवन कर रहे हैं. देश में तंबाकू को लेकर क्या स्थिति है? इसको लेकर हमने चंडीगढ़ पीजीआई के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर सोनू गोयल से खास बातचीत की. प्रोफेसर सोनू गोयल ने बताया कि देश में इस समय करीब 28% यानी करीब 26 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि साल 2010 में हुए सर्वे के अनुसार देश में करीब 34% लोग तंबाकू का सेवन कर रहे थे, लेकिन साल 2016 में हुए सर्वे अगर तुलना की जाए तो इसमें 6 फीसदी की कमी हुई है, लेकिन अभी भी संख्या बहुत बड़ी है. बच्चों में तंबाकू की लत की जांच करने के लिए ग्लोबल यूथ तंबाकू सर्वे करवाया जाता है. जिसकी रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही आई है. इस रिपोर्ट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में जारी किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 8% बच्चे ऐसे हैं जो तंबाकू का सेवन कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक देश में 7% बच्चे धूम्रपान करते हैं और 11% बच्चे ऐसे हैं जो दूसरे लोगों द्वारा किए गए धूम्रपान से प्रभावित हो रहे हैं. डॉक्टर सोनू गोयल ने बताया कि तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों में से 50 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है. इसके बावजूद ये हर जगह बिक रहा है. जितने भी तरह के कैंसर होते हैं. उनमें से ज्यादातर मामलों में तंबाकू की भूमिका रहती है. डॉक्टर के मुताबिक हर साल करीब 8 लाख लोगों की तंबाकू से मौत होती हैं.
तंबाकू से फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर ज्यादा होता है. मुंह के कैंसर से पीड़ित मरीजों में 85% मामले तंबाकू के सेवन की वजह से आते हैं. प्रोफेसर सोनू ने कहा कि तंबाकू किसी भी तरीके से लिया जाए वो समान रूप से हानिकारक है. कई लोग ये मानते हैं कि अगर तबाकू को हुक्के में डालकर पिया जाए तो ये कम हानिकारक होता है, क्योंकि धूआं पानी में से निकल कर आता है, लेकिन ये बात सच नहीं है. सच ये है कि हुक्के का एक कश 20 सिगरेट के बराबर है.