हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं लगवाना चाहिए कोरोना का टीका? जानें चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग निदेशक डॉक्टर अमनदीप कंग से - प्रेगनेंट महिला कोरोना जानकारी

देशभर में वैक्सीनेशन शुरू हो गई है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या गर्भवती महिलाओं को कोरोना से ज्यादा खतरा है, तो उन्हें कोरोना का टीका क्यों नहीं लगाया जा रहै है, इस सवाल का जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉक्टर अमनदीप कंग से खास बात की.

covid vaccine affect future pregnancy
गर्भवती महिलाओं क्यों नहीं लगवाना चाहिए कोरोना का टीका?

By

Published : Apr 30, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 8:33 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना का नया स्ट्रेन हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा है. शुरुआती दिनों में कोरोना सिर्फ बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरा था, लेकिन अब यह युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है, लेकिन एक सवाल आजकल लोगों के मन में है कि क्या गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन करवाना चाहिए. इस बारे में हमने चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉक्टर अमनदीप कंग से खास बात की.

डॉक्टर अमनदीप कंग का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन नहीं लगाया जा सकता है. महिला को डिलिवरी के बाद ही वैक्सीन लगाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है कि जब भी कोई नई दवा आती है. तब उसको लेकर कई तरह के प्रयोग किए जाते हैं और उसका नतीजा हासिल करने में लंबा समय लगता है, फिलहाल इन वैक्सीन पर प्रयोग से ये नहीं पता चल पाया है कि वैक्सीनेशन के बाद गर्भ में पल रहे बच्चे पर क्या असर होता है. इसलिए फिलहाल गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही.

गर्भवती महिलाओं क्यों नहीं लगवाना चाहिए कोरोना का टीका? देखिए वीडियो

ये पढ़ें-कोरोना से बचना है तो लें भरपूर नींद, डॉक्टर से जानिए कितने घंटे सोना है बेहद जरूरी

डॉक्टर अमनदीप कंग का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है, लेकिन कोरोना से उन्हें खतरा ज्यादा है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को ज्यादा सुरक्षित रहने की जरूरत है. गर्भवती महिलाएं डबल मास्क पहने, लोगों से दूरी बनाए रखें, किसी के पास बैठकर खाना ना खाएं और कोरोना को लेकर जितने भी नियम तय किए गए हैं सभी का पालन करें.

जानें किन बातों का रखना होगा ख्याल

पोष्टिक भोजन का करें सेवन

गर्भवती महिलाओं के खानपान को लेकर उन्होंने कहा की कोरोना से बचाव को लेकर जिस तरह की डाइट बताई जाती है. गर्भवती महिलाओं को आमतौर पर भी वैसी ही डाइट लेने की सलाह दी जाती है. गर्भवती महिलाओं को विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन ए, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम से भरपूर चीजें खाने की सलाह दी जाती है और कोरोना से बचने के लिए भी इस तरह के भोजन को करना चाहिए. इसलिए गर्भवती महिलाओं को अपनी डाइट में बदलाव करने की जरूरत नहीं.

ये पढ़ें-कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद होते हैं ये लक्षण, घबराएं नहीं, डॉक्टर से जानिए कौन सी दवा खाएं कौन सी ना खाएं

Last Updated : Apr 30, 2021, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details