चंडीगढ़: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है. वहीं हरियाणा में भी कोरोना के केस अब फिर से बढ़ने लगे हैं. हरियाणा में जहां पिछले हफ्ते 500 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए थे वहीं इस हफ्ते इनकी संख्या बढ़कर 11 सौ से ज्यादा हो चुकी है. इसी बीच कोरोना का एक और वेरिएंट (Corona New Variant) सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, गुजरात में कोविड-19 के ओमीक्रॉन के नए वेरिएंट का पहला केस मिला है, जिसका नाम ओमीक्रान XE (Corona Omicron XE Variant) है. इस वेरिएंट को ही तेजी से केस बढ़ने की मुख्य वजह माना जा रहा है. ऐसे में लोग यह सोचने लगे हैं कि कहीं फिर से कोरोना पहले की तरह न फैल जाए.
क्या है ओमीक्रॉन XE?-कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर हमने चंडीगढ़ पीजीआई के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर सोनू गोयल से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि XE नया वेरिएंट नहीं है बल्कि यह ओमीक्रोन का सबवेरिएंट है. इसलिए यह ओमीक्रोन जैसा ही है, लेकिन इसके फैलने की क्षमता ओमीक्रोन से ज्यादा है. ओमीक्रॉन XE, ओमीक्रॉन के पुराने दो वर्जन BA.1 और BA.2 का म्यूटेंट वर्जन है. जिस वजह से यह ज्यादा तेजी से फैलता है. ये वेरिएंट सबसे पहली बार 19 जनवरी को यूके में पाया गया था.
कितना खतरनाक है ये वेरिएंट?-हालांकि इस बारे में नहीं कहा जा सकता कि यह कितना घातक साबित होगा, लेकिन कई ऐसे कारण हैं जिनके आधार पर यह माना जा सकता है कि ये ज्यादा खतरनाक साबित नहीं हो पाएगा. जिनमें से पहला कारण ये है कि ये ओमीक्रोन वेरिएंट का सब वेरिएंट है. ओमीक्रोन ज्यादा घातक सिद्ध नहीं हुआ था इसलिए ये भी कह सकते हैं कि XE भी ज्यादा घातक नहीं होगा. दूसरा कारण ये है कि इस समय देश में 90% लोग ऐसे हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और इस वजह से उनके शरीर में एंटीबॉडी भी बन चुकी है. जिससे ये लोगों को ज्यादा बीमार नहीं कर पाएगा. वहीं तीसरा कारण है कि इस समय देश की बड़ी जनसंख्या को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिससे वे कोरोना से लड़ने में काफी हद तक सक्षम हो चुके हैं. इसलिए हमें ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है.