चंडीगढ़: कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिस वजह से ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ी है. देशभर के चर्चित अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. बेहतर अस्पतालों में दिल्ली एम्स के बाद चंडीगढ़ पीजीआई का नंबर आता है. यहां पर कोरोना के बहुत से मरीज भर्ती हैं, जिस वजह से यहां पर भी ऑक्सीजन की खपत काफी ज्यादा है, लेकिन यहां पर ऑक्सीजन की आपूर्ति कितनी है, कैसे व्यवस्था की जा रही है इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने पीजीआई के डीन एकेडमिक डॉक्टर जीडी पुरी से बात की.
चंडीगढ़ पीजीआई में लगातार सप्लाई हो रही है ऑक्सीजन
डॉक्टर जीडी पुरी ने बताया चंडीगढ़ पीजीआई ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार हो रही है. यहां पर उत्तराखंड से ऑक्सीजन लाई जाती है. चंडीगढ़ पीजीआई में लिक्विड ऑक्सीजन के लिए चार टैंक लगाए गए हैं, जिनमें हमेशा 2 दिन के लिए रिजर्व ऑक्सीजन रहती है. ऑक्सीजन की मात्रा को कम नहीं होने दिया जाता.
ये भी पढ़ें- गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक, स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए सुरक्षा के ये खास उपाय