चंडीगढ़:संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं वहां जाकर लोगों को भाजपा के खिलाफ वोट डालने की अपील करेगा.
राजेवाल ने कहा कि कृषि कानून वापस कराने के लिए आंदोलन जोरदार होना चाहिए. संगठन ने निर्णय लिया है कि हरियाणा और पंजाब के किसान पश्चिम बंगाल जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ वोट मांगेंगे. किसान मोर्चा के नेताओं की टीम बंगाल के अलावा असम और केरल भी जाएंगी.
वहीं इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है. राजेवाल ने कहा कि जिस तरह से संस्थाओं, सरकारी महकमों का सरकार निजीकरण कर रही है, उस कारण देश का हर वर्ग दुखी हो गया है. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को सड़क-रेल सहित सारा भारत बंद किया जा रहा है जिससे मोदी सरकार जाग सके.