चंडीगढ़ :बीजेपी सांसद किरण खेर ने पीएम मोदी के लिए राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर हमला बोला है. किरण खेर ने राहुल गांधी को नासमझ बताते हुए कहा कि पता नहीं कब राहुल गांधी को अक्ल आएगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब तक तो अक्ल आ जानी चाहिए थी. अपने ही देश में अपने प्रधानमंत्री के लिए अगर ऐसे बयान देते हैं तो सुनकर अफसोस होता है.
अफसरशाही से नाराज बीजेपी सांसद किरण खेर :सांसद किरण खेर ने अफसरशाही पर भी खुलकर बात की. उन्होंने चंडीगढ़ के विकास को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि चंडीगढ़ पूर्ण राज्य नहीं बल्कि यूनियन टेरिटरी है . उन्होंने अपनी कई कोशिशों से शहर के कई काम करवाए हैं, लेकिन चंडीगढ़ में अफसरशाही हावी रहती है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के कुछ अफसर काम को होने ही नहीं देते हैं. वे शहर में लोगों के लिए कुछ काम करते जाती हैं तो कुछ अफसर रोड़े बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अफसरों से भगवान बचाए. चंडीगढ़ में लाल डोरे के बाहर बने मकानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे लाल डोरे के बारे में पिछले 10 साल से बोल रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है. वहां रिहायशी मकान बनते चले गए. अब उन्हें रेगुलराइज़ कर देना चाहिए. पता नहीं क्यों नहीं करते, क्या समस्या हैं. कोई अफसर इस पर ध्यान नहीं देता है.