चंडीगढ़: किरण खेर पिछले काफी समय से चंडीगढ़ में नहीं है, जिसको लेकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी और सांसद किरण खेर पर हमलावर हो गई हैं. आए दिन विपक्षी दल बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं कि उनकी सांसद शहर को मुश्किल समय में छोड़कर मुंबई चली गई हैं और मुंबई स्थित अपने घर में बैठी हैं.
इस मामले पर सफाई देते हुए चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया नवंबर महीने में उनकी हाथ में फ्रैक्चर हो गया था इसके बाद अगले एक महीने तक उनका इलाज जीएमसीएच अस्पताल और पीजीआई में चला. पीजीआई में इलाज के दौरान ये पता चला कि वो एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है जिसका नाम है मल्टीपल मायलो. जिसे ब्लड कैंसर भी कहा जाता है.
गंभीर बीमारी से झूझ रही हैं किरण खेर, मुंबई में चल रहा है इलाज ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ सांसद किरण खेर को दूरबीन से ढूंढ रही हैं कांग्रेस महिला अध्यक्ष दीपा दूबे
इसका असर उनकी बोन मैरो पर पड़ रहा है खास तौर पर बाई बाजू पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ा है. जिसके बाद 4 दिसंबर को उन्हें चंडीगढ़ से एअरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में ले जाया गया ।तब से लेकर अब तक उनका इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है हालांकि अब खतरे से बाहर हैं लेकिन जो चंडीगढ़ आने में सक्षम नहीं है क्योंकि उन्हें हफ्ते में एक बार अस्पताल में जाना पड़ता है.
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए अरुण सूद ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी किरण खेर के खिलाफ अभियान चला रही है और जगह-जगह गुमशुदा के पोस्टर लगाए जा रहे हैं, वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ सांसद किरण खेर के हाथ में हुआ फ्रैक्चर, जीएमसीएच 32 में हुई भर्ती
अगर कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे ये भी अधिकार है कि वो अपनी मर्जी से किसी भी अस्पताल में इलाज के लिए जा सकता है क्योंकि एक सांसद भी इंसान ही है, उसे भी अपना इलाज कराने का पूरा अधिकार है. अगर इसके लिए उसे कुछ दिन अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर जाना पड़ता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. अरुण सूद ने कहा कि कांग्रेस को ये समझना चाहिए की राजनीति से ऊपर इंसानियत भी एक चीज होती है लेकिन कांग्रेस अपनी ओछी राजनीति पर उतर आई है.