हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किरण खेर ने पवन बंसल पर लगाए आरोप, कहा- मेट्रो के नाम पर जनता को बना रहे बेवकूफ

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर ने पवन बंसल और कांग्रेस पर हमला बोला है. किरण खेर ने कहा कि 14 साल से बंसल साहब चंडीगढ़ में मेट्रो लाने की बात कह रहे हैं, लेकिन अभी तक मेट्रो नहीं आई. बंसल लोगों को मेट्रो के नाम पर बेवकूफ बना रहे हैं.

किरण खेर ने पंवन बंसल पर लगाए आरोप

By

Published : May 1, 2019, 12:03 AM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के आते है चंडीगढ़ मेट्रो का मुद्दा फिर उठ गया है. इस बार मेट्रो को लेकर बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर ने कांग्रेस प्रत्याशी पवन बंसल पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने मेट्रो की जगह मोनो रेल की भी वकालत की.

पवन बंसल से किरण के सावल
किरण खेर ने कहा कि कांग्रेस 65 साल से गरीबी मिटाने की बात करती आ रही है, वैसे ही पवन बंसल 14 साल से चंडीगढ़ में मेट्रो लाने की बात करते आ रहे हैं. मैं पंवन बंसल से पूछना चाहूंगी कि आखि इतने साल में क्यों मेट्रो शुरू नहीं की गई. इसके आगे उन्होंने कहा कि मेट्रो इसलिए नहीं बनी क्योंकि इसके नाम पर जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाया जा रहा है.

किरण खेर ने पवन बंसल पर लगाए आरोप

मोनो रेल को बताया बेहतर विकल्प
किरण खेर ने मेट्रो की जगह चंडीगढ़ में मोनो रेल चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि मेट्रो से यहां के लोगों के जेब पर भार पड़ेगा. साथ ही चंडीगढ़ की खूबसूरती और यहां के छोटे बाजार भी इससे प्रभावित होंगे, इसलिए यहां मोनो रेल चलाना बेहतर विकल्प है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details