चंडीगढ़:कांग्रेस के दिग्गज नेता देवेंद्र बाबला ने चंडीगढ़ के सांसद किरण खेर पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह चंडीगढ़ की बदकिस्मती है कि किरण खेर फिर से चंडीगढ़ की सांसद बनकर यहां बैठ गई हैं.
उन्होंने कहा कि किरण खेर तो किसी गांव की सरपंच बनने लायक भी नहीं हैं. चुनाव जीतने के बाद किरण खेर आम लोगों के बीच नहीं गई है और ना ही उन्होंने किसी की समस्याएं सुनी है. लेकिन जब अगली बार चुनाव आएंगे तो यह फिर से गलियों में घूमना शुरू कर देंगी.
किरण खेर तो किसी गाँव की सरपंच बनने के लायक भी नहीं- देवेंद्र बाबला सांसद पद की गरिमा का भी किरण खेर नहीं रखती ख्याल
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सांसद पद की गरिमा को भी नहीं समझते. यह लोगों को यहां तक बोल देते हैं कि तुम्हारा काम नहीं होगा क्योंकि तुमने मुझे वोट नहीं दिया था. बाबला ने कहा कि सांसद पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती है.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ को मिला नया मेयर, तीनों पदों पर जीते BJP उम्मीदवार
टूटेगा भाजपा का अहंकार
देवेंद्र बबला ने कहा कि अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. झारखंड के बाद अब दिल्ली और बिहार में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा और तभी इनका अहंकार भी टूटेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम के अगले चुनाव में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी और भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी.