चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से दिया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया हालांकि अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक किरण चौधरी ने सत्तापक्ष को निशाने पर लिया किरण चौधरी ने कहा कि सरकार ने व्हिप जारी किया था जिसके चलते विधायक बाँध गये उन्होंने कहा कि आज अविश्वास प्रस्ताव से स्पष्ट हो गया है कि कौन से विधायक सरकार के साथ खड़े हैं और कौन से विधायक किसानों के साथ खड़े है.
वहीं किरण चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर सरकार की तरफ से जवाब नहीं दिया गया उन्होनें अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन न मिलने पर कहा कि ऐसे बहुत से विधायक बेनकाब हो गए हैं. जो किसानों के बीच जाकर किसानों की बात करते थे मगर यहां अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ खड़े थे.किरण चौधरी ने बजट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा किरण चौधरी ने कहा कि फिलहाल हरियाणा पर 2 लाख करोड का कर्ज पहले ही हो चुका है ऐसे में बजट से राहत की कोई बड़ी उम्मीद नहीं नजर आ रही है.