हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद किरण चौधरी ने क्या कहा,सुनिए - कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव हरियाणा

हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से दिया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया हालांकि अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक किरण चौधरी ने सत्तापक्ष को निशाने पर लिया किरण चौधरी ने कहा कि सरकार ने व्हिप जारी किया था.

Kiran Chaudhary statement haryana
अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद किरण चौधरी ने क्या कहा,सुनिए

By

Published : Mar 11, 2021, 9:30 AM IST


चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से दिया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया हालांकि अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक किरण चौधरी ने सत्तापक्ष को निशाने पर लिया किरण चौधरी ने कहा कि सरकार ने व्हिप जारी किया था जिसके चलते विधायक बाँध गये उन्होंने कहा कि आज अविश्वास प्रस्ताव से स्पष्ट हो गया है कि कौन से विधायक सरकार के साथ खड़े हैं और कौन से विधायक किसानों के साथ खड़े है.


वहीं किरण चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर सरकार की तरफ से जवाब नहीं दिया गया उन्होनें अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन न मिलने पर कहा कि ऐसे बहुत से विधायक बेनकाब हो गए हैं. जो किसानों के बीच जाकर किसानों की बात करते थे मगर यहां अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ खड़े थे.किरण चौधरी ने बजट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा किरण चौधरी ने कहा कि फिलहाल हरियाणा पर 2 लाख करोड का कर्ज पहले ही हो चुका है ऐसे में बजट से राहत की कोई बड़ी उम्मीद नहीं नजर आ रही है.

अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद किरण चौधरी ने क्या कहा,सुनिए

ये भी पढ़ें :सीएम खट्टर ने बताया आखिर क्यों मुश्किल है MSP पर कानून बनाना, सुनिए


बता दें कि विधानसभा सत्र में कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसमें कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 32 विधायकों ने समर्थन किया जिसमें 30 विधायक कांग्रेस के और दो विधायक निर्दलीय थे वही जेजेपी और बीजेपी के सभी विधायकों के साथ पांच निर्दलीय विधायकों और हलोपा के प्रमुख गोपाल कांडा ने भी अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ अपना मत दिया इस तरह से 55 मत अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ पड़े जबकि इसमे विधानसभा स्पीकर ने खुद हिस्सा नही लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details