चंडीगढ़: एपीएमसी एक्ट में संसोधन को लेकर विधानसभा में गठित कमेटी से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा ने नाम वापिस ले लिया है. ईटीवी भारत से हुई बातचीत के दौरान किरण चौधरी ने कहा कि सदन में जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ-साफ कह दिया है कि ये तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे तो ऐसी कमेटी का गठन करने से अब क्या फायदा. किरण चौधरी ने कहा कि हम हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं और अब किसानों के साथ ज्यादती हो रही है, इसलिए हमने उस कमेटी से अपना नाम वापस ले लिया है.
APMC एक्ट में बनी कमेटी से किरण चौधरी ने नाम लिया वापिस ये भी पढ़ें:सीएम ने बजट पर विपक्ष के सवालों का दिया जवाब, किरण चौधरी के आरोपों को बताया निराधार
बीपीएल से गरीबों को बाहर कर रही है सरकार: किरण
वहीं किरण चौधरी ने सदन में बीपीएल परिवारों का मुद्दा उठाया था इसपर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों के लिए बहुत मुश्किलें खड़ी हो गई और अब इस सरकार ने एक स्कीम शुरू की है जससे गरीब परिवार पूरी तरह खत्म हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें:सीएम मनोहर लाल का घेराव मामला: बिक्रम मजीठिया समेत अकाली दल के 9 विधायकों पर केस
उन्होंने कहा परिवार पहचान पत्र के तहत सबकी आमदनी का ब्यौरा देना होगा और ऐसे जिस परिवार की आमदनी 1 लाख 80 हजार से ज्यादा मिली वो परिवार बीपीएल से बाहर हो जाएगा तो ये स्कीम गरीबों के बिल्कुल भी लाभदायक नहीं है.