चंडीगढ़: बुधवार को हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में अविश्वास प्रस्ताव और किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई. कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद किरण चौधरी ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ खास बातचीत की. बातचीत में किरण चौधरी ने बताया कि बैठक में किन-किन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- गुरुवार को संसद में दीपेंद्र हुड्डा फिर देंगे काम रोको प्रस्ताव
किरण चौधरी ने कहा कि जिस तरह से किसान कड़कती ठंड में सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं. तो विपक्ष होने के नाते हम लोगों ने ये तय किया है कि बजट सत्र में हम सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे.
किरण चौधरी ने कहा कि इससे विधानसभा में ये बात साफ हो जाएगी कि कौन से विधायक इन कृषि कानून के पक्ष में हैं और कौन से इन कानून के खिलाफ. इसके अलावा कांग्रेस कृषि कानूनों को रद्द कराने को लेकर भी एक पस्ताव सदन में लाएगी. हरियाणा में एमएसपी से नीचे खरीद पर कार्रवाई को लेकर भी पसताव सदन में रखा जाएगा.