हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अविश्वास प्रस्ताव से साफ हो जाएगा कि कौन जनता के हित में हैं और कौन नहीं- किरण चौधरी - किरण चौधरी किसान आंदोलन

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. बुधवार को कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इन सभी मुद्दों पर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत की.

Kiran chaudhary congress leader
Kiran chaudhary congress leader

By

Published : Feb 4, 2021, 10:22 AM IST

चंडीगढ़: बुधवार को हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में अविश्वास प्रस्ताव और किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई. कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद किरण चौधरी ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ खास बातचीत की. बातचीत में किरण चौधरी ने बताया कि बैठक में किन-किन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- गुरुवार को संसद में दीपेंद्र हुड्डा फिर देंगे काम रोको प्रस्ताव

किरण चौधरी ने कहा कि जिस तरह से किसान कड़कती ठंड में सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं. तो विपक्ष होने के नाते हम लोगों ने ये तय किया है कि बजट सत्र में हम सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे.

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत की.

किरण चौधरी ने कहा कि इससे विधानसभा में ये बात साफ हो जाएगी कि कौन से विधायक इन कृषि कानून के पक्ष में हैं और कौन से इन कानून के खिलाफ. इसके अलावा कांग्रेस कृषि कानूनों को रद्द कराने को लेकर भी एक पस्ताव सदन में लाएगी. हरियाणा में एमएसपी से नीचे खरीद पर कार्रवाई को लेकर भी पसताव सदन में रखा जाएगा.

'सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए'

किसान आंदोलन पर किरण चौधरी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार किसानों को बार-बार बातचीत के माध्यम से टालना चाह रही है, उन्होंने कहा कि किसानों को आने से रोकने के लिए जगह-जगह सरकार की तरफ से कंटीले तार लगाए जा रहे हैं, जबकि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए और कृषि कानूनों को रद्द कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल की तरफ से नहीं आया बुलावा तो करेंगे राजभवन की तरफ कूच: हुड्डा

लगता है कि कांग्रेस ने विधानसभा सत्र से पहले सरकार की घेराबंदी करने की तैयारी पूरी कर ली है. इसी कड़ी में कांग्रेस विधायकों की तरफ से राजभवन का घेराव करने के लिए पैदल मार्च कार्यक्रम की रखा गया है. वहीं सदन में भी कई अहम प्रस्तावों पर कांग्रेस चर्चा की मांग रख सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details