चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा सत्र के 9वें और आखिरी दिन हरियाणा में बढ़ रहा नशे का मुद्दा सदन में उठाया गया. कांग्रेस की ओर से सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए. वहीं कार्यवाही स्थगित होने के बाद पूर्व सीएलपी लीडर और किरण चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
किरण चौधरी ने कहा कि वो नशे के विषय पर राजनीति करने में विश्वास नहीं रखती है, लेकिन आज हरियाणा में बढ़ता नशा काफी बढ़ा मुद्दा बन गया है. आज वो हरियाणा नशे की जद में आ रहा है, जिसका युवा पहले खेलों में डूबा रहता था. किरण चौधरी ने सीधे तौर पर इसके लिए प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को जिम्मेदार ठहराया.
किरण चौधरी ने कहा कि पहले हरियाणा का युवा खेल और नौकरी में व्यस्थ रहा था, लेकिन ना आज प्रदेश में रोजगार है और ना ही खेलों पर ध्यान दिया जा रहा है. जिस वजह से प्रदेश का युवा नशे के चंगुल में फंस रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा को नशे के चंगुल ने बाहर लाना चाहती है तो इसके लिए सबसे पहले बेरोजगारी को दूर करने की जरुरत है.