चंडीगढ़: आज हरियाणा प्रदेश का बजट 2020-21 पेश होने जा रहा है. एक तरफ सरकार कह रही है कि ये बजट हरियाणा के विकास के लिए बहुत अहम होगा तो वहीं विपक्षी नेता सरकार को बजट से पहले घेरते नजर आ रहे हैं.
हरियाणा विधानसभा पहुंची कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि आज हरियाणा के ऊपर वित्तीय संकट मंडरा रहा है. किरण चौधरी ने कहा कि हम 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्जे में डूबे हुए हैं.
'कब तक पानी डालकर घी पियेगी सरकार' कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि बजट में कितनी भी वृद्धि हो जाए, लेकिन सच्चाई यही है कि पिछली बार भी 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा था. किरण चौधरी ने कहा कि अब जितना ज्यादा सरकार बजट बढ़ाएगी उतना ही घाटा भी बढ़ेगा.
'कब तक पानी डालकर घी पियेगी सरकार'
किरण चौधरी ने कहा कि हमें ये समझ नहीं आ रहा है कि सरकार अब करने क्या वाली है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ये तो वही बात हो गई कि पानी डाल-डाल कर घी पीये जाओ. उन्होंने ये भी कहा कि हमसे प्री-बजट चर्चा का कोई मतलब नहीं था, क्योंकि बजट तो पहले ही तैयार हो गया था.