चंडीगढ़: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा और बजट सत्र को लेकर कांग्रेस की रणनीति को लेकर चर्चा की. किरण चौधरी ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अच्छे दिन के वादे किए थे लेकिन आज पेट्रोल का दाम सौ रुपये के करीब पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें:नूंह की जनता ने मनोहर सरकार से मांगा गरीबों वाला बजट, बोले- सभी वर्ग का रखा जाए ध्यान
किरण चौधरी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार सरकार पेट्रोल पर टैक्स कम नहीं कर रहीं है और देश की जनता के जेब से पैसे निकालने में लगी है. उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल प्रति बैरल 60 रुपये के करीब है लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं हो रहें हैं.
वहीं किसानों का मुद्दे पर भी सरकार को घेरते हुए किरण चौधरी ने कहा कि ये सरकार किसानों को नजरअंदाज कर रही है और इनके मंत्री किसानों की मौत पर हसी मजाक करते नजर आ रहें हैं. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.
ये भी पढ़ें:सीएम मनोहल लाल ने लॉन्च किया 'हिफाजत' पोर्टल
किरण चौधरी ने पांच मार्च से शुरू होने जा रहे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कहा कि इस बार मैं कई ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लेकर आई हूं.
- अवैध शराब के मुद्दे पर
- रोजगार के मुद्दे पर
- पेट्रो पदार्थों के बढ़ते दाम पर.
- गिरते भू-जल स्तर पर (SYL).
- राजीव गांधी दुर्घटना बीमा बंद किया गया है.
- किसानों के मुद्दे पर रेज्युलेशन दिया है जिसके तहत हरियाणा के बजट सत्र से कृषि कानूनों को रद्द करके केंद्र को भेजने की मांग है.
किरण चौधरी ने कहा कि जब इन मुद्दों को सदन के पटल पर रखेंगे तो मौजूदा सरकार इनसे भागेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी जिसके जरिए असलियत जनता के सामने आ जाएगी.