हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत पर बोलीं किरण चौधरी, महिलाओं को फोकस में रखकर बनाया मेनिफेस्टो - kiran chaudhary on congress manifesto

हरियाणा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा के संवाददाता ने कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन किरण चौधरी से खास बातचीत की. सुनिये उन्होंने मेनिफेस्टो को लेकर क्या कहा.

किरण चौधरी

By

Published : Oct 11, 2019, 5:55 PM IST

चंडीगढ़:एक महिला होने के नाते मैंने कांग्रेस के मेनिफस्टो में महिलाओं पर विशेष फोकस रखा है. ये बात शुक्रवार को चंडीगढ़ में मेनिफेस्टो कमेटी की अध्यक्षा किरण चौधरी ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बात चीत करते हुए कही. उन्होंने इस बारे मे जनकारी देते हुए आगे कहा कि हमने बड़ी मेहनत से इस मेनिफेस्टो को बनाया है और मेनिफेस्टो महिलाओं को विशेष फोकस दिया गया है.

'नशे की रोकथाम के लिए खोलेंगे नशा मुक्ति केंद्र'
किरण चौधरी ने प्रदेश में लगतार फैल रहे नशे को लेकर कहा कि हमने इस ओर विशेष ध्यान रखा है और ये प्रदेश के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पंजाब से सटे हुए हमारे इलाकों में हमारे बेरोजगार युवा नशे की चपेट में आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए विशेष कार्य किए जाएंगे और ऐसे परिवारों को विशेष सुविधा मिलेगी जिसमें कोई नशा करता होगा. हमारी सरकार आने पर नशा मुक्ति केंद्र खोलेंगे, ताकि इस पर रोक लगाई जा सके.

किरण चौधरी की ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को नौकरी में मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण

'पानी का होगा समान बंटवारा'
किरण चौधरी ने किसानों पर बोलते हुए कहा की हरियाणा कृषि प्रधान देश है और जिस सरकार में किसान की अनदेखी की है उसका खामियाजा उसको भुगतना जरूर पड़ा है. अब बीजेपी इसका खामियाजा भुगतेगी. हमने इस संकल्प पत्र में कहा है कि समान बटवारा पानी का किया जाए, क्योंकि कई जगह पर पानी है तो कई जगह पानी बिल्कुल भी नहीं है.

कांग्रेस सुधारेगी किसानों की स्थिति- किरण चौधरी
उन्होंने कहा कि कर्जा मुक्त किसान, फसल बीमा योजना हो, लेकिन उसे किसानों पर थोपा न जाए उस का प्रीमियम सरकार भरेगी, बच्चों को वजीफे हो, किसानों के उपकरणों पर जीएसटी की मार को खत्म करने की बात की गई है. किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की बात कांग्रेस की ओर से प्रवधान किया गया है.

'युवाओं को नौकरियों में देंगे 75 फीसदी आरक्षण'
किरन चौधरी ने आगे कहा कि हमारा फोकस युवाओं पर भी है. हमारी सरकार आने के तुरंत बाद 75 फीसदी आरक्षण लोकल कंपनियों में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को नौकरी हासिल करने के लिए 300-300 किलोमीटर दूर परीक्षा के देने के लिए जाना पड़ता है उनको अपने जिले में ही परीक्षा का प्रावधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी 13 अक्टूबर को जारी करेगी घोषणा पत्र, 'म्हारे सपनों का हरियाणा' है नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details