हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा को मिल सकती है नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी, आलाकमान लगाएगा मुहर - kiran chaudhary statement on opposition leader

नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. किरण चौधरी ने कहा कि विधायक दल का नेता कांग्रेस हाईकमान की तरफ से चुना जाएगा. उन्होंने कहा कि आज ये बैठक इसलिए ही बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद सब सामने आ जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी का बयान

By

Published : Nov 1, 2019, 2:22 PM IST

चंडीगढ़ःहरियाणा कांग्रेस की विधायक दल की बैठक चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यालय पर हुई. बैठक से पहले कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष और विधायक दल का नेता चुनने पर पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विधायक दल का नेता कांग्रेस हाईकमान की तरफ से चुना जाएगा और आज बैठक इसलिए ही बुलाई गई है. वहीं प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विधायक दल का नेता किसे चुना जाना है ये सभी को पता है.

हुड्डा के नाम पर मुहर!
हरियाणा की कांग्रेस इकाई ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक की. बैठक में विधायक दल का नेता और नेता प्रतिपक्ष के पद का चयन हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विधायक दल का नेता और नेता प्रतिपक्ष चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. हुड्डा के नाम पर मुहर को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद पहले ही संकेत दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि विधायक दल का नेता और नेता प्रतिपक्ष किसे चुना जाना है ये सभी को पता है.

नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी का बयान

ये भी पढ़ेंः पुरानी कैबिनेट के साथ सीएम की बैठक, इन मुद्दों पर हो रहा मंथन

किरण चौधरी का बयान
कांग्रेस द्वारा बुलाई गई बैठक से पहले किरण चौधरी ने कहा कि नवनिर्मित विधायकों की बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में आगे की रणनीति तैयार होगी कि आगे कैसे चलना है. वहीं नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. किरण चौधरी ने कहा कि विधायक दल का नेता कांग्रेस हाईकमान की तरफ से चुना जाएगा. उन्होंने कहा कि आज ये बैठक इसलिए ही बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि बैठक के बाद सब सामने आ जाएगा.

प्रदूषण के लिए दिल्ली खुद जिम्मेदार- किरण
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए किरण चौधरी ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए दिल्ली खुद जिम्मेदार है. दिल्ली में पटाखे खूब जलाए गए जिससे प्रदूषण बढ़ा है. उन्होंने कहा कि पराली से भी प्रदूषण बढ़ता है लेकिन किसानों को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है. किसानों को पराली की जगह हरियाणा सरकार को इसके लिए अलग से विकल्प देना चाहिए ताकि वो पराली ना जलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details