हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा का मानसून सत्रः किरण चौधरी और गीता भुक्कल ने इन मुद्दों पर सरकार को घेरा

विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने अपने पैमानों पर बीजेपी सरकार को घेरने का काम किया. इस दौरान सीएलपी लीडर किरण चौधरी और झज्जर विधानसभा क्षेत्र से विधायक गीता भुक्कल ने कई मुद्दों को उठाया.

किरण चौधरी और गीता भुक्कल

By

Published : Aug 2, 2019, 8:42 PM IST

चंडीगढ़ःविधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने अपने पैमानों पर बीजेपी सरकार को घेरने का काम किया. इस दौरान सीएलपी लीडर किरण चौधरी और झज्जर विधानसभा से विधायक गीता भुक्कल ने कई मुद्दों को उठाया.
'सरकार के कई घोटाले आए सामने'
प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था और सामने आ रहे कई बड़े घोटालों को लेकर कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने सरकार पर निशाना साधा. किरण चौधरी ने कहा कि सत्र में हमने प्रश्नकाल के दौरान माइनिंग में भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाने का काम किया. उन्होंने कहा कि सरकार लीपापोती कर रही है और कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है.

विपक्ष ने उठाए 9 मुद्दे
इसके अलावा सीएलपी लीडर ने कहा कि दूसरा मुद्दा पीने के पानी का रहा. उन्होंने कहा कि इस समय मेरे हल्के में कई गांव ऐसे हैं, जहां पर पीने का पानी भी सरकार मुहैया नहीं करवा पा रही है. जिस पर सरकार ने झूठा जवाब देते हुए मुद्दे से पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर विपक्ष ने जनहित से जुड़े 9 अहम मुद्दे इस सत्र के दौरान उठाए हैं.

क्लिक कर सुनें कांग्रेसी नेताओं के बयान

सत्र में इस मुद्दे पर रहेगी गर्मा-गर्मी!
सत्र के बाद ईटीवी के साथ बातचीत में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस की ओर से सत्र में कई सारे मुद्दों पर कॉल अटेंशन मोशन लगाए गए थे. जिसमें सबसे अहम मुद्दा किलोमीटर स्कीम का था. उन्होंने कहा कि सरकार का इतना बड़ा घोटाला सामने आया है. इस पर कॉल अटेंशन मोशन दिया गया, लेकिन सरकार अपने घोटालों की जांच से बचना चाहती है. जिसको लेकर स्कोर एक्सेप्ट नहीं किया गया और ना ही इस पर चर्चा की गई. भुक्कल ने कहा कि सत्र के बचे 2 शेष दिनों में इस मुद्दे को और जोर शोर से सदन में उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details