चंडीगढ़: कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन के सात महीने पूरे हो गए. किसान आज पूरे भारत मे 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' (save agriculture save democracy day) दिवस मना रहे हैं. इस दौरान किसान राज्यपाल आवास का घेराव करेंगे. ऐसे में हरियाणा के अलग-अलग जिलों से किसान चंडीगढ़ के लिए निकल पड़े हैं.
जिला पंचकूला के नाडा साहिब में गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में किसान चंडीगढ़ के लिए कूच करेंगे. किसान पहले नाडा साहिब गुरुद्वारा में इकट्ठा होंगे. फिर बैठक कर चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे. किसानों की योजना है कि वो पहले राजभवन के लिए कूच करेंगे, इसके बाद हरियाणा विधुत सदन के घेराव के लिए जाएंगे.