चंडीगढ़:हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 को स्थगित कर (Khelo India Youth Games postponed) दिया गया है. भारतीय खेल प्राधिकरण ने (SAI) कोरोना स्थितियों का हवाला देते हुए हरियाणा में होने वाले खेलों के आयोजन को टाल दिया है. बता दें कि ये आयोजन 5 फरवरी से 14 फरवरी तक होने वाला था. हरियाणा सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में 25 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाना था. जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 10 हजार खिलाड़ी भाग लेने वाले थे.
बता दें कि सरकार और साई ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है कि इन खेलों को कब तक के लिए स्थगित किया गया है और प्रतियोगिताओं का आयोजन फिर से कब किया जाएगा. भारतीय खेल प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में 5 फरवरी से 14 फरवरी तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 को कोरोना की स्थितियों के चलते स्थगित किया जाता है. बता दें कि इससे पहले हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (khelo india youth games 2021) का 3 जनवरी को औपचारिक रूप से आगाज वाले कार्यक्रम को भी स्थगित कर (khelo india youth games launching ceremony postponed) दिया गया था.
ये भी पढ़ें-पंचकूला में खेलो इंडिया 2021 का लॉंचिंग कार्यक्रम स्थगित
पंचकूला में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और हरियाणा के मुख्यंत्री मनोहर लाल खट्टर इन खेलों का औपचारिक रूप से आगाज (Khelo India Youth Games in Panchkula) करने वाले थे. लेकिन प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉन्चिंग कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया था. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला सेक्टर 5 इंद्रधनुष सभागार में होना था. साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स का लाइव प्रसारण ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर 3 सभागार के बाहर भी दिखाया जाना था. जिसे प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया था.