चंडीगढ़: हरियाणा में इस बार खेलो इंडिया (Khelo India Youth Games 2021) का आयोजन होना है. इन खेलों पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है. पहले खलो इंडिया 21 नवंबर से होने थे, लेकिन अब संभावित कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) को देखते हुए इन खेलो की तारीख में बदलाव किया जा सकता है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 पर हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान विस्तार से जानकारी दी.
खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया की तारीखों में बदलाव की संभावनाएं चल रही हैं, क्योंकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर (corona third wave) का डर भी बना हुआ है. उसको देखते हुए इसकी तारीख को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. युवा खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए ऐसा करना जरूरी दिखाई दे रहा है. खेल राज्य मंत्री ने कहा कि अभी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तारीख फाइनल नहीं हुई है.
अगर तीसरी लहर आई तो फरवरी 2022 में हो सकता है खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन- खेल मंत्री खेल मंत्री ने कहा कि इन खेलो के होने की संभावना फरवरी 2022 है. अगर सितंबर, अक्टूबर-नवंबर में कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो उसके बाद थोड़ा समय और मिल जाएगा. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि हम इसे फरवरी 2022 में करवाए तो बेहतर रहेगा. प्रदेश में कुछ खेल संघों में फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट देने की बातें भी सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया यूथ गेम्स: 2021 की मेजबानी के लिए हरियाणा पूरी तरह से तैयार: सीएम
इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में संदीप सिंह ने कहा कि उनके विभाग के पास इस तरह की शिकायतें आई थीं. जिसके बाद कुछ जिलों में जांच की गई है. कुछ जिलों की जांच बाकी है. लगातार मिलती शिकायतों के बाद अब उन्हें लगता है कि इसकी जांच विजिलेंस या किसी रिटायर्ड जज से करवाई जानी चाहिए, ताकि असलियत सामने आ सके और साथ ही इस पूरे मामले में जो अधिकारी विभाग के दोषी हैं. वो भी कटघरे में लाए जा सके.