पंचकूला: हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (khelo india youth games 2021) का आज औपचारिक रूप से आगाज होगा. पंचकूला में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और हरियाणा के मुख्यंत्री मनोहर लाल खट्टर इन खेलों का औपचारिक रूप से आगाज (Khelo India Youth Games in Panchkula) करेंगे. इन खेलों में कोविड महामारी अलर्ट के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा.
आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन शाम 4.30 बजे पंचकूला सेक्टर 5 इंद्रधनुष सभागार में होगा. इसके साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स का लाइव प्रसारण ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर 3 सभागार के बाहर भी दिखाया जायेगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लॉन्चिंग कार्यक्रम (khelo india youth games launching ceremony) में हरियाणा के ओलंपियन व अन्य खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ताकि यूथ उनसे प्रेरणा ले सकें. इस कार्यक्रम के दौरान आधिकारिक जर्सी का भी अनावरण किया जायेगा.
ये भी पढ़ें-खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021: केंद्र से हरियाणा को मिलेगी इतनी वित्तीय मदद
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 25 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, स्पोर्टस एक्स्पो भी आयोजित किया जाएगा.
खेलो इंडिया में 5 नए खेल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार 5 नये खेल शामिल किये गये है. पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. कुछ खेल पंचकूला में और कुछ बाहर भी होंगे. फुटबॉल पंजाब यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भी होगा और ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भी होगा. नए जो पांच खेल जोड़े गए हैं यह पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. वेट लिफ्टिंग का कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज में होगा. टेनिस का खेल जिमखाना क्लब सेक्टर 6 पंचकूला में होगा. जूडो का कार्यक्रम रेड बिशाप होटल में होगा. आर्चरी का खेल पंजाब विश्वविद्यालय के ग्राउंड में होगा.
ये भी पढ़ें-खेलो इंडिया गेम्स-2021: खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे- सीएम
5 फरवरी से 14 फरवरी तक होंगे खेल
बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था. 2021 में इसका आयोजन हरियाणा में होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला समेत कई अन्य जिलों में 5 से 14 फरवरी के बीच होगा. इसमें करीब 10 हजार खिलाड़ी शिरकत करेंगे.