चंडीगढ़:हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (khelo india youth games 2021) का सोमवार को औपचारिक रूप से आगाज करने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर (khelo india youth games launching ceremony postponed) दिया गया है. पंचकूला में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और हरियाणा के मुख्यंत्री मनोहर लाल खट्टर इन खेलों का औपचारिक रूप से आगाज (Khelo India Youth Games in Panchkula) करने वाले थे. लेकिन प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
खेल निदेशक पंकज नैन ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के चलते 5 से 14 फरवरी तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स को स्थगित या रद्द करना पड़ सकता है. इसलिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज होने वाले लॉन्चिंग कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला किया है. बता दें कि आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन शाम 4.30 बजे पंचकूला सेक्टर 5 इंद्रधनुष सभागार में होना था. साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स का लाइव प्रसारण ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर 3 सभागार के बाहर भी दिखाया जाना था. जिसे प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: रविवार को 577 नए मामले आए सामने, 2 हजार पार हुए एक्टिव केस
गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लॉन्चिंग कार्यक्रम (khelo india youth games launching ceremony) में हरियाणा के ओलंपियन व अन्य खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान आधिकारिक जर्सी का भी अनावरण किया जाना था. बता दें कि हरियाणा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 25 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाना है. इसके अलावा, स्पोर्टस एक्स्पो भी आयोजित किया जाएगा. लेकिन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के औपचारिक आगाज कार्यक्रम के स्थगित होने के साथ-साथ अब प्रतियोगिताओं पर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. गौरतलब है कि प्रदेश में रविवार को कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आये है. वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. जिसके चलते इस कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
खेलो इंडिया में 5 नए खेल