हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में खेलो इंडिया 2021 का लॉंचिंग कार्यक्रम स्थगित, गेम्स का आयोजन भी हो सकता है रद्द - khelo india youth games in panchkula

बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पंचकूला में खेलो इंडिया लॉंचिंग कार्यक्रम स्थगित (khelo india youth games launching ceremony postponed) कर दिया गया है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का ये औपचारिक आगाज केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करने वाले थे.

khelo india youth games launching ceremony postponed
khelo india youth games launching ceremony postponed

By

Published : Jan 3, 2022, 2:44 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 4:08 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (khelo india youth games 2021) का सोमवार को औपचारिक रूप से आगाज करने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर (khelo india youth games launching ceremony postponed) दिया गया है. पंचकूला में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और हरियाणा के मुख्यंत्री मनोहर लाल खट्टर इन खेलों का औपचारिक रूप से आगाज (Khelo India Youth Games in Panchkula) करने वाले थे. लेकिन प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

खेल निदेशक पंकज नैन ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के चलते 5 से 14 फरवरी तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स को स्थगित या रद्द करना पड़ सकता है. इसलिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज होने वाले लॉन्चिंग कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला किया है. बता दें कि आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन शाम 4.30 बजे पंचकूला सेक्टर 5 इंद्रधनुष सभागार में होना था. साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स का लाइव प्रसारण ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर 3 सभागार के बाहर भी दिखाया जाना था. जिसे प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दिया गया है.

पंचकूला में खेलो इंडिया 2021 का लॉंचिंग कार्यक्रम स्थगित, गेम्स का आयोजन भी हो सकता है रद्द

ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: रविवार को 577 नए मामले आए सामने, 2 हजार पार हुए एक्टिव केस

गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लॉन्चिंग कार्यक्रम (khelo india youth games launching ceremony) में हरियाणा के ओलंपियन व अन्य खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान आधिकारिक जर्सी का भी अनावरण किया जाना था. बता दें कि हरियाणा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 25 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाना है. इसके अलावा, स्पोर्टस एक्स्पो भी आयोजित किया जाएगा. लेकिन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के औपचारिक आगाज कार्यक्रम के स्थगित होने के साथ-साथ अब प्रतियोगिताओं पर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. गौरतलब है कि प्रदेश में रविवार को कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आये है. वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. जिसके चलते इस कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

खेलो इंडिया में 5 नए खेल

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार 5 नये खेल शामिल किये गये है. पंजाब का गतका, मणिपुर का थांगटा, केरल का क्लेरीपाईटू, महाराष्ट्र का मलखाम शामिल है. इसके अलावा योगासन को भी इस बार जगह दी गई है. कुछ खेल पंचकूला में और कुछ बाहर भी होंगे. फुटबॉल पंजाब यूनिवर्सिटी स्टेडियम में भी होगा और ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भी होगा. नए जो पांच खेल जोड़े गए हैं यह पंचकूला के क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. वेट लिफ्टिंग का कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 14 के गर्ल्स कॉलेज में होगा. टेनिस का खेल जिमखाना क्लब सेक्टर 6 पंचकूला में होगा. जूडो का कार्यक्रम रेड बिशाप होटल में होगा. आर्चरी का खेल पंजाब विश्वविद्यालय के ग्राउंड में होगा. सरकार द्वारा जारी कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार अब इन खेल प्रतियोगिता के होने पर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है

5 फरवरी से 14 फरवरी तक होंगे खेल

बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स (KISG) के नाम से जाना जाता था. भारत में जनवरी या फरवरी में वार्षिक तौर पर दो श्रेणियों के लिए ये खेल आयोजित किए जाते हैं. अंडर-18 वर्ष के स्कूली छात्र और अंडर-21 कॉलेज के छात्र. हर साल सर्वश्रेष्ठ एक हजार बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी. अभी तक तीन बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा चुका है. 2018 में दिल्ली, 2019 में महाराष्ट्र और 2020 में आसाम में इसका आयोजन हुआ था. 2021 में इसका आयोजन हरियाणा में होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था. अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन हरियाणा के पंचकूला समेत कई अन्य जिलों में 5 से 14 फरवरी के बीच होना है. इसमें करीब 10 हजार खिलाड़ी शिरकत करेंगे, लेकिन फिलहाल इसके आयोजन पर संशय के बादल छा गए हैं.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम बना कोरोना हॉट स्पॉट, वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों की मॉल्स में नो एंट्री

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 3, 2022, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details