चंडीगढ़:भारत सरकार के खेलो इंडिया कार्यक्रम की तर्ज पर हरियाणा में खेलो हरियाणा प्रतियोगिता का आयोजन (Khelo Haryana organized in Haryana) हो रहा है. इस कार्यक्रम में 18 साल तक के बच्चों को शामिल किया गया है, जो बच्चे इस प्रतियोगिता में सेलेक्ट होंगे उन्हें खेलो इंडिया में शामिल किया जाएगा.
हरियाणा के खेल विभाग के निर्देशक पंकज नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया की तर्ज पर हरियाणा में आज से खेलो हरियाणा की शुरुआत (Khelo Haryana Games) हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके तहत हम हरियाणा के टैलेंट को भी ऐड एडटीफाई करेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि इसके तहत खेलो इंडिया में जितने भी खेल होते हैं उसके अंडर-18 के खेल अगले 3 दिन तक आयोजित होंगे.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 3 दिनों में 9 जिलों में 11 हजार से अधिक बच्चे इन खेलों में भाग लेंगे. इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, रोहतक जींद, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस खेल आयोजन में जो भी बच्चे शामिल होंगे, उनको 400 रुपये प्रतिदिन डाइट के हिसाब से दिया जाएगा. इसके साथ ही रहने की भी पूरी व्यवस्था की गई है.
खेल विभाग के निर्देशक ने बताया कि इस खेल आयोजन में शामिल होने वाले बच्चों को विभाग की ओर से ट्रैक सूट दिए (Khelo Haryana begins) जाएंगे. साथ ही उनके आने-जाने की व्यवस्था भी फ्री की गई है. जो बच्चे इन प्रतियोगिताओं में मेडल जीतेंगे उनको अलग से इनाम भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने पिछली बार पहली बार खेलो हरियाणा कार्यक्रम का आयोजन करवाया था, जो बहुत सफल रहा.
उसकी वजह से खेलो इंडिया प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खेलो इंडिया प्रतियोगिता हरियाणा में होने से हमें उससे बहुत कुछ सीखने को मिला है कि किस तरीके से बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता (Haryana Latest News) है.
यह भी पढ़ें-हरियाणा के सीएम ने किया हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण, भारतीय हॉकी टीम को दी शुभकामनाएं