हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 1 अक्टूबर से शुरू खरीफ फसलों की खरीद - crop Purchase started haryana

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया फसलों की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी जिसमें धान, बाजरा, मूंग और मक्का शामिल हैं.

Crops Purchasing will start in Haryana.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मुख्य सचिव पीके दास

By

Published : Sep 16, 2020, 1:04 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि इस बार सरकार में प्रदेश में धान की खरीद 25 सितंबर से शुरू करने लिए केंद्र से अनुमति मांगी है. यदि अनुमति मिल जाती है तो धान खरीद का काम शुरू हो जाएगा. जबकि बाकी बची फसलों की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी जिसमें धान, बाजरा, मूंग और मक्का शामिल हैं.

1 अक्टूबर से शुरू होगी फसलों की खरीद,तैयारियां जारी

'मंडियों में होगा सैनिटाइजर और मास्क का इंतजाम'

पीके दास ने बताया कि फसलों की खरीद 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पर दर्ज जानकारी के अनुसार ही होगी. साथ ही मंडियों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे. सरकार का प्रयास है कि सुबह और शाम के वक़्त खरीद की जाएगी. ताकि मंडियों में ज्यादा लोग शामिल ना हो. इसके अलावा किसानों से मंडी में धान लाने को लेकर उनकी पसंद के हिसाब से दिन भी निर्धारित करने की कोशिश की जाएगी. मंडियों में सैनिटाइजर और मास्क का पूरा इंतजाम रहेगा.

ये भी पढे़ं-कृषि अध्यादेशों के खिलाफ आज संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे हरियाणा के किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details